top of page

नौगांवा टीम ने 147 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया


क्रिकेट फाइनल मैच का उदघाटन

नौगांवा टीम ने 147 रन बनाकर ट्रॉफी पर कब्जा किया


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर विकासखंड किशनपुरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मठिया प्रसिद्ध तिवारी में क्रिकेट फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि मनीष कुमार जायसवाल ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया उसके बाद बारी-बारी खिलाडियों का परिचय लेने के बाद दहवा बिहार और नौगावा के बीच में मैच खेला गया जिसमें दमा बिहार की टीम ने 120 रन बनाकर आल आउट हुआ वहीं नौगांवा की टीम ने 147 रन बनाकर जीत हासिल की और ट्राफिक पर कब्जा किया मनीष जायसवाल,भाजपा प्रत्याशी पडरौना,ने नौगांवा टीम को अपने हाथों से ट्रॉफिक देकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया इस अवसर पर राकेश तिवारी,भ्रष्टाचार निरोधक संगठन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष,कुशीनगर, चंद्रभान गोंड अ.भा.गोंड आदिवासी महासभा के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष ,विंदेश्वरी गोंड,महासचिव up ,डगरू पाण्डे बीडीसी सहित नवगावा और विहार की टीम अनेक लोग उपस्थित थे

Yorumlar


bottom of page