top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यकित को मिलिट्री इंटेलिजेंस व एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार


विगत कुछ दिनों से राजधानी लखनऊ में भारतीय सेना रेलवे विभाग सिंचाई विभाग आदि सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्तियों के बारे में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ से सूचना प्राप्त हो रही थी इस संबंध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों फील्ड इकाइयों को अभीसूचना सलंग्न और कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था इस क्रम में निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए अभीसूचना सलंग्न की कार्रवाई आरंभ की गई इस दौरान पता चला कि इस तरह के प्रकरण में थाना हुसैनगंज जनपद लखनऊ पर मुकदमा पंजीकृत है स्थानीय पुलिस के सहयोग से धरातलीय स्रोतों को विकसित करते हुए अभिसूचना संलग्न की कार्रवाई के दौरान 9 मार्च को विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाला व्यक्ति गोपाल कुमार झा पुराना किला नाले के पास मौजूद है सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर ठगी करने वाले गोपाल झा को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के पास से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का परिचय पत्र प्राप्त हुआ है जिसे वह लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के लिए इस्तेमाल करता था अभियुक्त हुसैनगंज के पास किराए में रहता था जहां पर उसकी पहचान एक महिला से हुई जिसे नौकरी दिलाने के लिए अभियुक्त ने पैसा लिया था जब महिला को नौकरी नहीं मिली तो उसने थाना हुसैनगंज पर अभियुक्त के खिलाफ अभीयोग पंजीकृत किया था

12 views0 comments

Comments


bottom of page