कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ: मधुकर
केपीपीएन संवाददाता
सीतापुर आगा खां फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाए जा रहे स्वच्छता व व्यवहार परिवर्तन गठबंधन परियोजना के तहत कसमंडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत जयरामपुर और महोत्तेपुर में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत राज विभाग द्वारा नुक्कड़ चौपालों का आयोजन किया गया।
इस मौके पर आगा खां फाउंडेशन के बीसीसी अधिकारी मधुकर पांडेय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना एक अदृश्य वायरस हैं जो की एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति मे फैलता हैं। इस वायरस से बचाव एवं सावधानियाँ के बारे मे चर्चा करते हुये कहा की हमे कोरोना वायरस से बचाव के लिये हमें नियमित रूप से मास्क लगाना है। एक-दूसरे से शारीरिक दूरी भी बनानी है और औसतन प्रत्येक घंटे पर हाथों को साबुन और पानी से धुलना है। उन्होंने यह भी कहा इन तीनों क्रियाओं को हमें वैक्सीन लगने के बाद भी अपनी नियमित जीवन शैली में अपनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने स्वच्छता से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में पवन बाजपेयी, आशा कार्यकर्ता मीना कुमारी, संगीता, आंगनबाड़ी सहायिका कांती देवी आदि मौजूद रहीं।
Comments