उधारी की रकम न देने पर भदोही से सांसद रमेश चंद बिंद के क्षेत्र के निवासी मुलायम सिंह बिंद ने मिलाई थी अपने साथी मजदूर संजय को कॉल,दोनों नम्बर एक ही सीरीज से सेलफोन में सेव होने के कारण संजय की जगह सांसद को लग गई गलती से कॉल,कॉल पिक होते ही मुलायम सिंह बिंद ने ताबड़तोड़ गाली-गलौज करते हुए दे डाली धमकी,कॉल डिस्कनेक्ट होने पर सांसद का नम्बर देख उड़े मुलायम के होश,मुलायम से ली गई रकम वापस नहीं कर रहा था उसका मजदूर साथी संजय,सांसद की तहरीर पर आशियाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी मुलायम को कई दिन की कड़ी मशक्कत के बाद सर्विलांस टीम की मदद से धर-दबोचा,पूछताछ में मुलायम ने बयां की हकीकत।
top of page
bottom of page
Comments