नई दिल्ली :
'धड़कन' बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी फिल्म है जिसे आज भी लोग याद करते हैं. इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी दो प्यार करने वालों को इमोशनल कर देंगे. फिल्म की शुरुआत, किरदार और कहानी का यूं पलटना. प्यार रिश्ते और परिवार का खूबसूरत झरोखा इस फिल्म में देखने को मिलता है. 250 स्क्रीनों पर रिलीज की गई इस फिल्म का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. फिल्म के ट्विस्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. जब फिल्म में देव को शीतल पसंद करने लगी थीं. शीतल के किरदार और खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया था. बता दें कि शीतल का किरदार बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस महिमा चौधरी बखूबी निभाया था.
Comments