top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

धौरहरा के गनेशपुर गांव में दोपहर तक केवल 11 महिलाएं ही वोट डालने पहुंची


विकास कार्यो की अनदेखी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार।

धौरहरा के गनेशपुर गांव में दोपहर तक केवल 11 महिलाएं ही वोट डालने पहुंची।


केपीपीएन खुर्शीद आलम

लखीमपुर खीरी।बुधवार को यूपी विधानसभा के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग जारी रही।वहीं सुबह से ही मतदाता लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंचते रहे।मतदाताओं में एक ओर वोटिंग को लेकर उत्साह दिख रहा था तो वहीं कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम कट जाने के कारण उनके नाराजगी भी दिखी है। यूपी में एक बजे तक 37.45 फीसदी मतदान हो चुका था। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग लखीमपुर खीरी जिले में बताई जा रही थी।खीरी में दोपहर एक बजे तक 40.35 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। इसी जिले से एक हैरान कर देने वाली भी खबर सामने आई है।प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी धौरहरा गनेशपुर गांव में दोपहर तक केवल 11 महिलाएं ही वोट डालने पहुंच सकी थीं। हालांकि प्रशासन अभी भी ग्रामीणों से वोटिंग कराने का प्रयास करता रहा।प्रशासन ने बूथ पर महिलाओं के पहुंचने पर स्वागत सत्कार की भी तैयारी की थी।उधर विकास कार्यो की अनदेखी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया।अधिकारियों द्वारा विकास कार्य कराने का लिखित आश्वासन देने के बाद मतदान शुरू हुआ।पलिया विधानसभा के ग्राम पंचायत ग्रंट नम्बर 11 के सिद्धनपुर गाँव के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।बतादें कि चौथे चरण में हो रही वोटिंग के दौरान खीरी जिले की निघासन सीट पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने भी मतदान करने पहुंचे।दोपहर करीब सवा 12 बजे टेनी विशेष सुरक्षा के घेरे में बूथ तक लाये गए और उन्होंने मतदान किया। हालांकि अभी तक उनके बेटे आशीष मिश्रा मोनू ने मतदान नहीं किया था। निघासन विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पैतृक गांव बनवीरपुर में सुबह से मीडिया का भारी जमावड़ा लगा रहा सबसे ज्यादा मतदान धौरहरा में रहा।दोपहर तक यहां 44.63 फीसदी तक वोटिंग हुई। पलिया में 38.87 फीसदी, निघासन में 43.09, गोला में 40.65, श्रीनगर में 37.01, लखीमपुर में 42.63, कस्ता में 38 और मोहम्मदी में 42 फिसदी तक मतदान हुआ।

3 views0 comments

Comments


bottom of page