मुनीर अहमद अंसारी
दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
वाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक महिला द्दारा शनिवार की शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से परिजनों में मचा कोहराम गांव सहित क्षेत्र में फैली सनसनी।जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बहरास में मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही लगभग एक 35 वर्षीय महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना से गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।आत्म हत्या करने वाली महिला संगीता पत्नी रमेश कुमार दो बच्चों की मां है जिसने अपने घर के छप्पर में लगे बांस में अपनी साड़ी का फंदा बनाकर उससे लटक कर आत्म हत्या कर ली है।घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल शशिकांत यादव उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव ने अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कर लटक रहे शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।इस सम्बंध में कोतवाल रूदौली शशिकांत यादव ने बताया कि परिजनों के मुताबिक महिला काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार थी जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।उन्होंने ने बताया की महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है उसकी मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा
Comments