top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दुकान को अधिकारीयो ने सीज किया


डीएपी इफको खाद लदे पिक-अप को नारीबारी मे जिला कृषि अधिकारी ने धर दबोचा

संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला प्रयागराज

जाचं मे स्टाक की कमी के साथ अन्य अनियमित्ताए मिली,दुकान को अधिकारीयो ने सीज किया


नारीबारी(प्रयागराज)। कृषि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को प्रयागराज के मैदा गडै़या कलां जारी बाजार से इफको डीएपी की एक खेप पिक-अप द्धारा कटरा रीवां मध्यप्रदेश ले जा रही थी जिसे नारीबारी मे कृषि विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने धर दबोचा और पिक-अप को नारीबारी पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

शनिवार को प्रयागराज के जिला कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र मौर्य को जानकारी प्राप्त हुई की विगत दिनों की भांति शनिवार को भी गडैया जारी से पिक-अप द्धारा पुनः डीएपी की खाद मध्यप्रदेश ले जाई जा रही है। जिस पर जिला कृषि अधिकारी तत्काल मौके पर निकल पड़े रास्ते में शंकरगढ़ क़ृषि गोदाम प्रभारी तुलाराम यादव आदि कर्मचारियों अधिकारियों को सूचित कर नारीबारी पहुंचने को कहा। जब तक अधिकारी जारी पहुंचते तब तक पिक अप खाद लोड कर निकल पड़े थे। कृषि अधिकारी ने स्वत: गाड़ी ड्राइव कर टोल प्लाजा गन्ने के पास पहुंच पिक-अप के पीछे अपनी कार लगाकर नम्बर नारीबारी मौजूद तुलाराम यादव को उपलब्ध करा दिया। नारीबारी पहुंचते ही नारीबारी चौकी के दीवान गिरीश मिश्रा ने गाड़ी को रुकवाया। ड्राईवर पंकज रावत दुअरा रघुनाथगंज रीवां निवासी ने बताया कि ७० बोरी डीएपी जारी से कटरा ले जा रहा था। ड्राइवर ने बताया मेरे पास कोई कागजात नहीं है। जिला कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र मौर्य ने पिक-अप को नारीबारी चौकी के सुपुर्द कर ड्राईवर को साथ लेकर औधोगिक उत्पादन एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड़ मैदा गढ़ैया कलां जारी बाजार पहुंच सचिव व दुकान मालिक अरविंद से पूछताछ किया। जिला कृषि अधिकारी सुभाष चन्द्र मौर्य ने बताया कि दुकान पर मौजूद दस्तावेज चेक किया गया जिसमे डीएपी और युरिया का काफी कम स्टाक पाया गया साथ ही अभिलेखीय अनियमित्ताए भी पाई गई। दुकान को सीज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। शनिवार की शाम अधिकारियो ने नारीबारी शंकरगढ मे पिक-अप और ड्राईवर के सुपुर्दगी की तहरीर देकर अग्रिम कार्यवाही की बात कहते हुए दुकानदारो को चेताया की इस तरह अवैधानिक कार्य बन्द कर दे अन्यथा सख्त कार्यवाही की जाऐगी। इसके पूर्व नारीबारी के दो दुकानो के लाईसेंस निरस्त किए गए है। इस कार्यवाही मे सुभाष चंद्र मौर्य डीएओ-जिला कृषि अधिकारी,अर्पिता राय उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी,राजेश शिवहरे बफर गोदाम प्रभारी, सुरेश कुमार दुबे एनएफएसएम सलाहकार,अनिल कुमार मौर्य एसएमएस, तुलाराम यादव प्रभारी बीज गोदाम शंकरगढ़,मुकेश सिंह वरिष्ठ तकनीकी सहायक,कमल अहमद बीज गोदम प्रभारी जसरा,जमुलाउद्दीन अंसारी एसएमएस बारा आदि रहे।

0 views0 comments

Comments


bottom of page