top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दरवाजे पर फेंकी गई थी मौत की टॉफी । टाफी खाने से चार बच्चों की मौत से दहल उठा कुशीनगर


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



दादी के हाथों से छीन मासुमो ने खायी थी टाफी।पीड़ितो की निशानदेही पर गांव के 3 लोग गिरफ्त में।खबर कुशीनगर जिले के कसया थानांतर्गत कुड़वा दिलीप नगर के सिसई टोला से है। जहाँ सुबह-सुबह 4 बच्चों के टॉफी खाने से मौत हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे सो कर उठे और घर के बाहर निकले तो उन्हें दरवाजे पर जहरीली टॉफियां मिली थी। टाफियों के साथ साथ एक एक के सिक्के भी फेंके गए थे। टाफियों को खाते ही बच्चे अचेत हो गए। परिवारीजन चारों बच्चों को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया ले गये जहां पर डॉक्टरों ने बच्चों की हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चों का जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि यह घटना पहली नजर में पुरानी रंजिश का लग रहा है क्योंकि दो साल पहले ऐसे ही घटना इसी परिवार के अंतर्गत घट चुकी है। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मौके पर डाग स्क्वायड और फारंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।और अभी इस घटना में जो भी व्यक्ति सामिल है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करेगी और उसके‌ खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी

21 views0 comments

Comments


bottom of page