top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दयानन्द शुक्ला ने प्रचार में झोंकी ताकत


वाजिदपुर(अयोध्या)जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा वैसे वैसे प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोंक रहै है।

कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया।उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत पटरंगा गांव से शुरू की।कांग्रेस नेता अनिल वर्मा के साथ दयानन्द शुक्ला ने घर घर जाकर अपने लिये लोगों से वोट मांगा।इसके बाद दयानन्द शुक्ला का काफिला सुल्तानपुर गांव पहुंचा जहां पहले इकट्ठा सैकड़ों ग्रामीणों ने दयानन्द शुक्ला का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।वहां से निकल कर दयानन्द शुक्ला घोसवल,गंजकरी,नगरा,मखदूमपुर पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात कर कांग्रेस द्वारा सरकार बनने पर जनता के लिये दी जाने वाली सुविधाओं को बताया।वहां से कांग्रेस प्रत्याशी पटरंगा मंडी पहुंच कर बाजार में भ्रमण किया।दयानन्द शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से जनता का रुझान कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है उससे यही प्रतीत हो रहा है इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई नही रोक सकता।इस अवसर पर राम देव गुप्ता,चौधरी भूपेंद्र सिंह,नफीस अहमद,सलमान अहमद,राम कृष्ण शुक्ला,राजेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।दयानन्द शुक्ला ने बताया कि आज सपा,भाजपा तथा बसपा छोड़ कर दर्जनों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

5 views0 comments

Comments


bottom of page