दयानन्द वैदिक कॉलेज में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का हुया समापन
उरई (जालौन )शुक्रवार दिनांक 5 मार्च 2022 को दयानन्द वैदिक कॉलेज उरई में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दो दिवसीय युवा महोत्सव एवं मातु श्री चित्रा देवी पुरवार रुचि महोत्सव का समापन समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री दिलीप सेठ (सदस्य ,प्रबंध कारिणी कमेटी), प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चन्द्र पाण्डेय, समारोह अधिकारी डॉ. राजेश पालीवाल, डॉ.शैलजा गुप्ता, डॉ माधुरी रावत, डॉ. शगुफ्ता मिर्जा,डॉ नीलरतन,डॉ. शीलू सेंगर द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया l महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री दिलीप सेठ ने कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया तथा मैथिलीशरण गुप्त की लाइन "जो भरा नहीं है भावों से जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं l" की भावना को जगाते हुए सभी प्रतिभागियों से राष्ट्रभक्ति के भाव को जीवंत रखने की बात कही l आज के द्वितीय दिवस के समापन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति पर आधारित कुल 5 प्रतियोगिता कार्यक्रमों जिसमें एकल गायन ,भाषण, क्वीज ,रोल प्ले एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l lकार्यक्रम का प्रारम्भ एकल गायन से हुआ जिसमें विजयलक्ष्मी, राधा, दीक्षा कटारे,उजमा परवीन,अंशिका मिश्रा, आकांक्षा यादव,अरुण एवं जागेश्वर आदि छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा नगाइच प्रथम स्थान, एम.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा कटारे द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान संयुक्त रुप से राधा, चाँद बीबी एवं अरुण कुमार को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ l प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. शगुफ्ता मिर्जा रही l निर्णायक मंडल में डॉ. अलका रानी पुरवार ,डॉ. शैलजा गुप्ता एवं डॉ के.के. निगम रहे l महोत्सव कार्यक्रम के अगले चरण में देशभक्ति आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को कई टोलियों में बांटा गया था l महारानी लक्ष्मीबाई टीम को प्रथम स्थान, सरदार भगत सिंह टीम द्वितीय स्थान एवं स्वामी विवेकानंद टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ नमो नारायण रहे तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ मंजू जौहरी ,डॉ नीरज द्विवेदी एवं डॉ हर्ष गर्ग रहे l देशभक्ति आधारित रोल प्ले कार्यक्रम के अंतर्गत बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा आकांक्षा को प्रथम स्थान, बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा तृप्ति गुप्ता को द्वितीय स्थान एवं बी.एससी. द्वितीय वर्ष की छात्रा रिचा गुप्ता एवं उजमा प्रवीन को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l इस प्रतियोगिता कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. नीति कुशवाहा रही तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. विजय कुमार यादव ,डॉ. अतुल प्रकाश बुधौलिया एवं डॉ. शरत श्रीवास्तव रहे l देशभक्ति आधारित भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें छात्रा विजयलक्ष्मी कोप्रथम स्थान, कल्पना यादव को द्वितीय स्थान एवं एवं छात्र अनिरुद्ध प्रताप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l इस प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रभारी डॉ सर्वेश कुमार शांडिल्य रहे तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. रामकिशोर गुप्ता, डॉ. सुरेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ. डी.के. गुप्ता रहे l मेहंदी प्रतियोगिता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें रोशनी सिंह एवं आकांक्षा यादव संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, छात्रा सुषमा यादव को द्वितीय स्थान एवं गौरव सेंगर तथा पूजा वर्मा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ l इस प्रतियोगिता कार्यक्रम की प्रभारी डॉ माधुरी रावत रही तथा निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. शीलू सेंगर , डॉ. नीता गुप्ता एवं डॉ.लक्ष्मी गुप्ता रही l कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चन्द्र पाण्डेय जी द्वारा किया गया l इस अवसर पर कालेज के समस्त प्राध्यापकगण डॉ रामकिशोर गुप्ता ,डॉ विजय यादव, डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान, डॉ गौरव यादव ,डॉ राजन भाटिया, डॉ. राम प्रताप सिंह, डॉ.अतुल प्रकाश बुधौलिया, डॉ.कृपा शंकर यादव, डॉ सुरेंद्र मोहन यादव, डॉ. श्रवण त्रिपाठी, डॉ.ह्रदय कांत श्रीवास्तव, डॉ.नफीसुल हसन , डॉ ज्ञानेंद्र मोहन बसेड़िया सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
रिपोर्ट - पवन गुप्ता जालौन
Comments