top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दयानंद वैदिक कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुया शुभारंभ


दयानंद वैदिक कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुया शुभारंभ


आज दिनांक 7 मार्च 2022 को दयानंद वैदिक कॉलेज के सेमिनार हाल में बौद्धिक सत्र के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ

शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पाण्डेय , चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माधुरी रावत, डॉ.नीता गुप्ता ,डॉ.सुरेंद्र मोहन यादव एवं डॉ सुरेंद्र यादव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया l

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस के बौद्धिक सत्र में प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडेय ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला एवं मातृभाषा को संप्रेषण का उत्तम माध्यम बताते हुए मनुष्य को सामाजिक प्राणी बताया lउन्होंने बताया कि मनुष्य ही प्रकृति का एक ऐसा विशेष प्राणी है जो अपनी संवेदनाओं के माध्यम से संप्रेषण कर अपनी बात प्रस्तुत करता है साथ ही उन्होंने अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला l शिविर के दूसरे सत्र में व्यक्तित्व विकास संबंधी योजनाओं पर विचार कर समस्त स्वयंसेवी अपने अपने चयनित मलिन बस्तियों में गए तथा अंत में कल की योजनाओं पर विस्तृत योजना तैयार की गई lइस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ माधुरी रावत द्वारा किया गया, आभार डॉ सुरेंद्र मोहन यादव द्वारा तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ नीता गुप्ता के द्वारा किया गया ।छात्र विशाल ,जितेंद्र, मुनि कुमार, आशीष ,निधि, मानसी और प्रिया आज ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया l धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुरेन्द्र यादव के द्वारा किया गया इस अवसर पर शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे l


रिपोर्ट - पवन गुप्ता जालौन

2 views0 comments

Comentários


bottom of page