top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दबंगो के द्वारा महिला को पीट पीट कर मौत के घाट उतारा


संवाददाता अल्लाह रख्खा

कन्नौज : ठठिया थाना क्षेत्र के फतुआपुर में समर से खेत पर पानी लगाने को लेकर बेटे के साथ हुआ था विवाद दो पक्षों के बीच खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दबंगों ने एक पक्ष की महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

बुधवार को ठठिया थाना क्षेत्र के फतूआ पुर गांव में खेत में पहले पानी लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने रात में अपने खेतों में पानी नहीं लगाया। बुधवार सुबह दूसरे किसान को सबर्मिसबल मालिक ने चाबी दे दी, जिसपर आरोपी दबंग पिता-पुत्रों ने सबर्मिसबल की कोठरी में घुसकर कटआउट निकाल दिए। पानी बंद होने पर सिंचाई कर रहे किसान ने ट्यूबवेल मालिक सुनील को बताया। वह मौके पर गए तो वहां मौजूद आरोपियों ने सुनील के साथ मारपीट शुरू कर दी।

बेटे को छोड़कर बुजुर्ग मां को पीटा

बचाव के लिए सुनील गांव की ओर भागा तो गांव के बाहर ही आरोपियों ने उसे झोपड़ी के सामने गिरा लिया और सुनील को पीटने लगे। सुनील की जान बचाने को उसकी मां शांति देवी बचाने आई तो आरोपियों ने सुनील को छोड़कर शांति देवी को बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और मौके से फरार हो गए।

घायलों के परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां पर घायल शांति देवी की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं

3 views0 comments

Comments


bottom of page