top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दिव्यांगों को बताए गए उनके अधिकार




सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास भवन में हुआ जागरूकता कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विकास भवन में हुआ जागरूकता कार्यक्रम


बलिया: जनपद न्यायधीश सैयद आफताब हुसैन रिजवी के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिव्यांग दिवस के अवसर पर गुरुवार को विकास भवन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राधिकरण की सचिव ऋचा वर्मा ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगों को उनके अधिकार के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही अन्य दिव्यांग जनों को भी जागरूक होने के प्रति प्रेरित किया।


उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी दिव्यांगता को सहर्ष स्वीकार करना है। विज्ञान के स्तर से देखा जाए तो अगर शरीर का एक भाग अगर काम नहीं करता है तो उसकी अपेक्षा दूसरा भाग सामान्य से ज्यादा मजबूती से काम करता है। लेकिन प्रायः हम ऐसा नहीं सोचते। अपनी सोच बदलते हुए इसको समझें और दिव्यांगता को सहर्ष स्वीकार कर जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रयासरत रहें। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन ही इसीलिए हुआ है जो आर्थिक, सामाजिक या शारीरिक रूप से सम्पन्न नहीं होने की वजह से न्याय पाने से वंचित रह गए हों। किसी भी दिव्यांग जन को कोई दिक्कत हो तो कचहरी में प्राधिकरण का कार्यालय है, वहां आकर अपनी समस्या बताएं। उसके त्वरित निराकरण का प्रयास होगा।


कार्यक्रम में सीडीओ विपिन जैन ने कहा कि दिव्यंगता को कोई दुःख नहीं बल्कि संघर्ष कहा जा सकता है, जो हर एक व्यक्ति के जीवन में है। दिव्यांगता को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। मन से मजबूत होकर खुद को किसी भी ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है। इसके कई सारे उदाहरण देखे जा सकते हैं। आगे कहा कि सरकार ने तमाम योजनाएं दिव्यांग भाई-बहनों के लिए शुरू की है। इसका लाभ लें। हर जरूरी पपत्र बनवाने के लिए ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाने पर भी जोर दिया। प्रभारी दिव्यांग जनसशक्तिकरण अधिकारी राजीव यादव ने सबके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम के बाद प्राधिकरण की सचिव व सीडीओ ने 21 दिव्यांगों को ट्राईसाईकल का वितरण किया।

----

*सभी माध्यमिक विद्यालय शीघ्र जमा करें अंशदान: सीडीओ*


बलिया: मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष 2012-13 से अब तक का अंशदान रेड क्रॉस सोसाइटी के यूनियन बैंक के खाता संख्या 25000201000000 में जमा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी एक संस्था है जिसकी शाखाएं पूरे भारत में हैं। राष्ट्रीय स्तर पर इसके अध्यक्ष राष्ट्रपति, राज्य स्तर पर राज्यपाल और जिला स्तर पर जिलाधिकारी होते हैं। इस सोसाइटी के पहला उद्देश्य आपदा व आपात स्थिति में राहत कार्य, स्वास्थ्य व रक्तदान सेवाएं, प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण व अन्य सेवाएं दी जाती है और सरकार की सहायक के रूप में काम करती हैं। यह संस्था कोरोना व बाढ़ में भी लगातार काम कर रही है। यह भी बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के छात्र से एक रुपये प्रति छात्र शुल्क लिया जाता है और इस रेड क्रॉस शुल्क का 50 फ़ीसदी अंशदान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा बलिया में नियमित रूप से जमा किया जाता है। लेकिन, विगत कई वर्षों से यह जमा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सभी माध्यमिक विद्यालयों को यह धनराशि शीघ्र जमा करने के निर्देश दिए हैं।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comentarios


bottom of page