top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

दूल्हा व उसके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज


अम्बेडकरनगर: जौनपुर से भीटी थानाक्षेत्र में आ रही बारात पर दबंगों ने फायरिंग किया जिससे भयभीत होकर बाराती वापस लौट गए जबकि कन्या पक्ष बारात की आवभगत करने की तैयारियों में जुटा हुआ था। उक्त समाचार सोशल मीडिया पर बुधवार को बड़ी तेज़ी से वायरल होने लगा लेकिन जब उसकी जमीनी हकीकत पता कि गई तो मामला कुछ और ही निकला। पुलिस ने दूल्हा व उसके पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आपको बताते चलेंकि बुधवार को बारात पर दो बार हवाई फायरिंग कर भयभीत करने का समाचार प्राप्त हुआ था जिसको संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने तत्काल जांच करने का निर्देश दिया था। मंगलवार की रात्रि में जौनपुर जनपद के शाहगंज से भीटी थानाक्षेत्र के समंथा गाँव मे बारात आनी थी लेकिन बारात नहीं पहुंची और बारातियों ने कहा कि उनके ऊपर हवाई फायरिंग हुई जिससे वो डर कर वापस लौट गए जबकि जांच में पता चला कि कन्या पक्ष के लोगों द्वारा बरीक्षा में नगदी व जेवरात दिए गए थे लेकिन वर पक्ष द्वारा पुनः नगदी की डिमांड की गई जिसको लेकर दोनों पक्षों में तकरार हुई तो कन्या पक्ष ने कानूनी धमकी दिया जिसके बाद वर पक्ष ने फ़र्ज़ी फायरिंग की घटना सुना कर सभी को भ्रमित किया जिससे बरीक्षा में मिला धन वापस न करना पड़े और कानून के शिंकजा से भी बच जाएं लेकिन कन्या पक्ष की तरफ से भीटी पुलिस ने मुकदमा संख्या 325/20 पर 495 ए, 504, 506, 501 आईपीसी व दहेज़ अधिनियम की धारा 3, 4 के तहत दूल्हा व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कन्या पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया कि प्रार्थी महेन्द अग्रहरि पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम समन्था थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर का स्थाई निवासी है। प्रार्थी के घर पर प्रार्थी के भांजी (नाम) की शादी बोबी अग्रहरी पुत्र अभय राम अग्रहरी निवासी ग्राम जहरुद्दीनपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के साथ तय हुई थी। प्रार्थी जिसमे दहेज के रूप मे एक लाख रुपये नगद व एक पल्सर मोटरसाइकल व लड़की को एक लाख रुपये का जेवर देने की बात तय हुई थी था बारात दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को आनी थी तथा प्रार्थी ने दहेज के मुताबिक एक लाख रुपये नगद बरिच्छा और एक लाख रुपये का जेबर भी दे दिया था। बारात आने वाले दिन सुबह 10 बजे एक लाख रुपया नगद और दहेज की माग करने लगे तथा गाली गुप्ता देते हुए बारात न लाने की धमकी भी दिये तब मैने उनको कानून की बात बतायी तो बारात तो लेकर आये परन्तु शादी न करना पडे एक मनगढन्त फायरिंग बताकर खजुरी बाजार से वापस चले गये तथा मोबाइल स्विचआफ कर लिये जिससे प्रार्थी के घर का भी लगभग एक लाख रूपये खान पान व सजावट पर खर्च हुआ इस घटना से प्रार्थी व प्रार्थी के घर वाले काफी आहत व परेशान है जिससे सामाज मे प्रार्थी का मान हानि भी हुई है। ये सूचना प्रार्थी को बोबी पुत्र अभयराम अग्रहरी व अभयराम पुत्र अज्ञात मोबाइल नंबर 9953525366 के द्वारा दी गयी थी विपक्षी ने अपने बचाव में 112 नंबर पर भी फायरिंग की झूठी सूचना दिया था।

बहरहाल फायरिंग कर बारातियों को भयभीत करने की घटना को पुलिस कप्तान ने भी फ़र्ज़ी बताया है जिसके बाद वर पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page