द मदर्स प्राइड स्कूल गौरी बाजार का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिक उत्सव कार्यक्रम
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
आपको बताते चलें कि सरकार के मनसा के आधार पर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों में और अभिभावकों में जागरूकता अभियान विशेष तौर पर चलाया जा रहा है जिससे की बच्चों और अभिभावकों में पढ़ाई के प्रति रुझान हो और विद्यालयों में सत प्रतिशत नामांकन हो जिससे कि हमारा प्रदेश और देश साक्षरता की लाइन में अग्रसर आगे बढ़े इसको लेकर द मदर प्राइड स्कूल गौरी बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव समारोह का विशेष आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रमेश यादव जी तथा पहलवान शिव कुमार यादव जी थे उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि जब बच्चों का शिक्षा आगे बढ़ेगा तो हमारा देश हमारा प्रदेश हमारा गांव विकास के रास्ते पर अग्रसर आगे बढ़ता रहेगा इसके लिए शिक्षा को धारण करने की परंपरा जो पुरानी समयो में गुरुकुल में चलती थी आज इन विद्या के मंदिरों में मिल रही है इसके साथ ही साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आवांश यादव को पुरस्कार वशील्ड से प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री वीरेंद्र यादव निलेश जायसवाल ज्ञानेश्वर बरनवाल सुरेंद्र यादव रवि वाह अंशिका यादव प्रीति सिंह इंदु यादव प्रदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
Comments