बलिया। दो बाईकों की मामूली टक्कर के चलते हुई नोकझोंक में चाकू मारकर दो युवकों को गंभीर रूप से घर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव निवासी नवनीत सिंह (24 साल), राेहित सिंह (27साल) व अभय सिंह एक ही बाइक से चौक से जूता खरीद कर वापस घर लौट रहे थे। उसी दौरान मालगोदाम चौराहा के पास सामने से आ रही बाइक से हल्की टक्कर हो गई। इसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई । इसी दौरान एक युवक ने दूसरे बाइक पर सवार तीनों पर चाकू से हमला बोल दिया। इसमें बाइक चला रहे राेहित सिंह व नवनीत सिंह के पीठ पर गंम्भीर चोटे आई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक हमला करने वाला युवक फरार हो गया। सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल युवको से जानकारी कर हमला करने वाले युवकों की तलाश में जूट गई।
Comments