शंकरगढ़। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सीएससी ई-गवनेन्स सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के पंचबन्धु कॉमन सर्विस सेंटर कल्याणपुर में आरपीएल प्रोजेक्ट के तहत डेटा संग्रहण (फील्ड सर्वेयर एनुमिनेटर) का प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को डाटा एकत्रित करने की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही बताया गया कि भारत सरकार ने इसका काम कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से कराकर कई रोजगार सुलभ कराने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है। दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत परीक्षा आयोजित की गई। बताया गया कि परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, केंद्र प्रभारी संदीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Comentarios