top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

थाना बीकेटी पुलिस टीम ने हार जीत की बाजी लगाने वाले पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार की गई कार्रवाई


संवाददाता बृजेंद्र कुमार इटौंजा से



लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी तहसील बख्शी का तालाब थाना बीकेटी क्षेत्र अंतर्गत 52 पत्तों के तास की हार जीत की बाजी लगाते हुए थाना बीकेटी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता अशोक गुप्ता पुत्र अच्छेलाल उम्र 39 वर्ष निवासी रुदही भोला पुरवा थाना बीकेटी रमेश कुमार गुप्ता स्वर्गीय राम दयाल गुप्ता उम्र 43 वर्ष निवासी श्याम विहार कॉलोनी भोला पुरवा थाना बीकेटी अनिल कुमार पुत्र मंगल प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी बड़ी देवराई थाना बीकेटी जयपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय राम बहादुर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी रुदही थाना बीकेटी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा संख्या 96 बटा 22 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत कर कार्रवाई की गई गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना बीकेटी कांस्टेबल द्वारिका प्रसाद प्रजापति थाना बीकेटी हेड कांस्टेबल चंद्रभान यादव थाना बीकेटी कांस्टेबल राजेश कुमार थाना बीकेटी कांस्टेबल मनोज कुमार थाना बीकेटी कांस्टेबल दीपक तोमर थाना बीकेटी थाना बीकेटी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता हार जीत की बाजी लगाने वाले पांच अभियुक्तों को थाना बीकेटी में पुलिस ने किया गिरफ्तार की गई कार्रवाई

2 views0 comments

Comments


bottom of page