top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

थानाध्यक्ष भीटी भी प्रकरण के तह में जाने के बजाय लीपापोती में जुटे

कई राउंड चली थी फायरिंग लेकिन थानाध्यक्ष कर रहे हैं इनकार

अम्बेडकरनगर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां कुछ अराजक तत्वों ने दूल्हे पर फायरिंग किया बारातियों को दौड़ा लिया और वाहनों में जमकर तोड़फोड़ के बाद बरात को आगे जाने से रोक दिया घंटों मची रही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वही एक तरफ जहां हमारा देश अपनी आजादी का सात दशक भी पार कर चुका है।वहीं जनपद के दक्षिणी भू भाग के निवासी आज भी दोयम दर्जे के नागरिक बनकर दासता की जिन्दगी जीने को मजबूर पाये जा रहें हैंं ।जिसका जीता जागता उदाहरण गत मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब भीटी थाना क्षेत्र सामंथा निवासी राम दयाल गुप्ता की पाल्या के हाथ पीले करने के लिए जनपद जौनपुर के शाहगंज से बरात अपने गंतव्य से मात्र आधा किमी दूर थी कि शातिर सामंती मानसिकता का शिकार हो गयी और सारे उत्साह को धूमिल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सामंथा चौराहे से पहले ही बाइक सवार अराजकतत्वों ने पूरी बरात को कब्जे में ले लिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड गोली भी चलायी । हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं मिल सकी है । फिर भी फिल्मी स्टाइल में इन नवाबजादौ द्वारा की गयी हरकत ने राम दयाल गुप्ता की पुत्री की पूर्व नियोजित वैवाहिक रस्म को किरकिरी करके रख ही दिया । उसे दाम्पत्य सूत्र में बंधने से आज वंचित कर ही दिया । इस प्रसंग में स्थानीय प्रशासन द्वारा बनायें जा रहे मनगढ़ंत कहानी किसी के गले उतरने को तैयार नहीं । क्योंकि पुलिस का कहना कि पैसे के लेनदेन के मामले को लेकर बरात खुद वापस हुई ।


विचारणीय है कि लगभग 60 किमी का सफर तय करने के बाद बरात लगभग दरवाजे पर पहुंचकर और बगैर लड़की वालों से मिले ही वापस हो गयी । जबकि वैवाहिक रस्में भी अमूमन 6 माह पूर्व से शुरू हो जाती है । बताया जा रहा है कि भीटी थानाध्यक्ष अपने सर का बोझ हल्का करने के लिए प्रेम प्रसंग मामले को उल्टा दूल्हे के खिलाफ संदिग्ध धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया। यही है ना दिलाने का तरीका भीटी थानाध्यक्ष के ऊपर उठ रहे हैं सवाल जिसने इस घटना को अंजाम दिया था उसको थानाध्यक्ष थाने में बैठालाकर छोड़ दिया उल्टे दूल्हे के ऊपर किया था मुकदमा पंजीकृत अंबेडकर नगर जनपद भीटी थानाध्यक्ष के कार्यशैली पर उठ रहे हैं सवाल जवाब देने से मुकर जाते हैं थानाध्यक्ष और वही रफा-दफा कराने में माहिर प्राप्त जानकारी के अनुसार लोगों ने बताया कि 8 सालों से प्रेम प्रसंग का चल रहा था मामला उल्टे थानाध्यक्ष ने तहरीर बदलवा कर ठोक दिया दूल्हे के ऊपर मुकदमा। सूत्र बताते हैं

स्थानीय प्रशासन भी प्रकरण के तह में जाने के बजाय मामले के लीपापोती में जुटी हुई है । जिससे सामंती ताकतों के हौसले बुलंद हो रहें हैंं । दबंगों के इस अनैतिक कृत्य से एक तरफ जहाँ दो युगल दाम्पत्य जीवन में बंधने से आज वंचित हो गये वहीं लड़की के पिता राम दयाल गुप्ता की सारी तैयारी पर पानी फिर गया उनकी अपनी पुत्री के हाथ पीले करने की हसरत अधूरी रह गयी । जबकि हिन्दू विवाह एक्ट के अनुसार जो दूल्हा किसी के सामने सर नहीं झुकाता , जिसे सुबह जगाने के लिए शहनाई बजाई जाती है । उसी का इतना बड़ा अनादर ! वह भी देश की आज़ादी के इतने दशक बाद भी । जो हमारे सभ्य समाज के लिए एक बदनुमा दाग है इसे इतिहास के काले अक्षरों में लिखा जायेगा ।

पुलिस भी बरात वापस होने की बात तो स्वीकार किया पर फायरिंग की घटना से इन्कार कर रही है । प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला वही दबंग ने वहां की थी फायरिंग दबंगों में एक उसी चौराहे पर रहने वाला एक युवक भी शामिल बताया जाता है दूल्हा बारात के साथ वापस लौटने को मजबूर हो गया जब इस संदर्भ में लड़की के घर वालों के पास फोन किया गया तो उन्होंने बताया की हम लोग अभी भी तैयार हैं शादी करने के लिए और अगर नहीं करेंगे तो मुकदमा चलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मालूम चलता है कि भीटी थानाअध्यक्ष काफी लीपापोती करने में लगे हैं रफा-दफा करने की आदत को अंजाम दे रहे हैं थानाध्यक्ष भीटी। सूत्र बताते हैं कि लड़की की तहरीर भी थानाध्यक्ष ने बदलवा दी थी। जिस बाइक सवार ने फायरिंग की थी उसको थानाध्यक्ष ने 48 घंटे से ज्यादा थाने में बैठाया गया है। लंबी डील के बाद मामला हुआ था रफा-दफा इसमें सिर्फ लक्ष्मीनिया का कमाल है साहब। जब इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह के पास फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन उठाना जायज नहीं समझा।

1 view0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page