संवाददाता मुस्ताक आलम
वाराणसी आज थाना जनसा में तैनात कांस्टेबल अवध राज यादव का हेड कांस्टेबल में पदोन्नति होने पर थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने थाना परिसर में सफेद फीता लगाकर कांस्टेबल को बधाई दी पदोन्नति होने वाले कांस्टेबल अवध राज को मुंह मीठा करा कर शाबाशी भी दीया इस मौके पर थाने के उप निरीक्षक सही पाल यादव आदित्य सिंह उप निरीक्षक मोहम्मद साबान कांस्टेबल दीपक कुमार हेड कांस्टेबल रमेश तिवारी महिला कांस्टेबल सोनीका पाल महिला कांस्टेबल रुचि पांडे मौजूद रहे
Commentaires