मथुरा से नारायण सिंह गुर्जर
घटना दिनांक 5 अप्रैल 2021 की है जब एक किराना व्यापारी से एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को नेशनल हाईवे पर 6 अज्ञात बदमाशों के द्वारा अकबरपुर पुल पर असलहा दिखाकर लूट लिया गया था
इस संबंध में मदन मोहन जोकि फरीदाबाद के रहने वाले हैं के द्वारा थाना छाता पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसको लेकर छाता पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई थी इसी के चलते पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की लूटी हुई गाड़ी व एक मोटरसाइकिल पर कुछ बदमाश नौगांव पेट्रोल पंप के पास खड़ी है सूचना के आधार पर छाता कोतवाली इंचार्ज रवि त्यागी मैं फोर्स के मौके पर पहुंची जिनको देखकर बदमाश गाड़ियों को लेकर भागने लगे पीछा करते वक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई तथा उसमें सवार बदमाश और बाइक पर बैठे बदमाश गाड़ियों को छोड़कर भाग निकले भागते हुए बदमाशों में से दो बदमाशों को जिनके नाम कल्लू उर्फ कालू थाना हसनपुर पलवल और दूसरा बदमाश सरवन गुर्जर थाना पलवल का रहने वाली को पुलिस के द्वारा धर दबोचा गया घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीचंद के द्वारा हमारी टीम को बताया गया
Kommentare