संवाददाता अतुल त्यागी
थाना गढ़ मुक्तेश्वर पुलिस ने धान से भरा हुआ ट्रक को गबन करने वाले 2 को दबोचा
लगभग ₹5 लाख कीमत की धान से भरा ट्रक को किया था गवन
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर
गबन करने वाले दोनों को किया गिरफ्तार
धान बेचकर आए ₹500000 भी बरामद और ट्रक को भी लिया कब्जे में
Comments