बाराबंकी 2 दिसम्बर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में चोरों लुटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान प्रभारी निरीक्षक कुर्सी शशिकान्त कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना कुर्सी पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अनवारी बैक ग्राम अनवारी से समय अभियुक्तगण दुलारे उर्फ कनवा पुत्र नशेबाज, बहिरा उर्फ जगदीश पुत्र विक्रम निवासीगण ग्राम अनवारी को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त दुलारे के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया अभियुक्तगण को वाद संख्या D201904120001445 अन्तर्गत धारा गुण्डा निवारण अधिनियम 1970 आदेश तिथि 25.11.2020 मण्डल अयोध्या जनपद बाराबंकी, सरकार बनाम दुलारे उर्फ कनवा व वाद संख्या D201904120001463 अन्तर्गत धारा गुण्डा निवारण अधिनियम 1970 आदेश तिथि 25.11.2020 मण्डल अयोध्या जनपद बाराबंकी, सरकार बनाम बहिरा न्यायालय जिलाधिकारी के आदेश से छः माह के लिये जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया था इस आदेश की तामिला अभियुक्तगण बजात खास कराया गया था थाना कुर्सी पुलिस द्वारा चेक करने पर उपरोक्त अभियुक्तगण जिले की सीमा के अन्दर पाये गये जो जिला बदर आदेश के उल्लघंन है। अतः अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर, मु0अ0सं0 409-410/2020 अन्तर्गत धारा 10 गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त दुलारे के कब्जे से एक अदद तमंचा व कारतूस 12 बोर का बरामद हुआ जिस पर उसके 408/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments