top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 1 शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को किया गया गिरफ्तार


थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 1 शातिर हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को किया गया गिरफ्तार


ब्यूरो - अनुराग मेहरोत्रा

बाराबंकी : थाना कोतवाली नगर पर वादिनी बिंदेश्वरी जायसवाल पत्नी ओम कुमार जायसवाल निवासी ग्राम सुढ़ियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी द्वारा सूचना दी गयी कि मैं आजाद नगर से कटरा बारादरी नबीगंज रोड पर जा रही थी तभी मोटर साइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर मेरे गले से सोने की चेन लूट कर भाग गया । इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा घटना का सफल अनावरण कर शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी,बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर अथक प्रयास करते हुए घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 शातिर लुटेरा जयदीप उर्फ धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर को रामनगर तिराहा थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद लूटी गयी चेन पीली धातु दो टुकड़ो में , 100 ग्राम स्मैक व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे को बरामद किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि जयदीप उर्फ धीरेन्द्र गुप्ता शातिर लुटेरा है तथा जनपद बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। जिसकी हिस्ट्रीशीट नम्बर-A-10 है । अभियुक्त द्वारा जनपद लखनऊ, बाराबंकी व सीतापुर आदि जनपदों में लूट करने की घटनाएं कारित की जाती थी । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह,उ0नि0 लालधर प्रसाद ,उ0नि0 सुधीर कुमार यादव , उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे /

6 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page