दोनों समुदायों के लोग रहे मौके पर उपस्थित
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर थाना जटहां बाजार में आगामी त्यौहार होली तथा शोबरात के मद्देनजर आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को जटहां बाजार थाने के प्रांगण में एसएचओ रामचन्दर राम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें नगर तथा ग्राम क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर क्षेत्र केआगामी त्यौहार होली तथा शोबरात के मद्देनजर आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को जटहां बाजार थाने के प्रांगण में एसएचओ रामचन्दर राम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई
त्यौहार में किसी तरह की उदण्डता क्षम्य नहीं
जिसमें नगर तथा ग्राम क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई तथा विवादित जगहों पर चर्चा की गई एसएचओ रामचन्दर पाम ने त्योहारों के बारे में समझाते हुए हिदायत दी कि त्योहारों में किसी भी प्रकार की उदण्डता क्षम्य नहीं होगी सिंह के साथ एसआई रणविर सिंह एसआई असीम अहमद , एसआई अनिल गहलोत , विरेन्दर कुमार सोनकर विपिन यादव कांस्टेबल रविस गुप्ता कांस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल आयूष कुमार यादव महिला कास्टेवल उपासना गुप्ता ज्योती पाल क्रिर्ती श्रीकान्त जायसवाल नियाज अहमद राजू यादव गोबरधन प्रधान के साथ नगर और ग्राम के गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे
Comments