top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

त्यौहारों को लेकर जटहां बाजार थाने के प्रांगण में हुई पीस कमेटी की बैठक


दोनों समुदायों के लोग रहे मौके पर उपस्थित


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर थाना जटहां बाजार में आगामी त्यौहार होली तथा शोबरात के मद्देनजर आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को जटहां बाजार थाने के प्रांगण में एसएचओ रामचन्दर राम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें नगर तथा ग्राम क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर क्षेत्र केआगामी त्यौहार होली तथा शोबरात के मद्देनजर आज दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को जटहां बाजार थाने के प्रांगण में एसएचओ रामचन्दर राम की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई

त्यौहार में किसी तरह की उदण्डता क्षम्य नहीं

जिसमें नगर तथा ग्राम क्षेत्र के दोनों समुदायों के लोगों को बुलाकर क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई तथा विवादित जगहों पर चर्चा की गई एसएचओ रामचन्दर पाम ने त्योहारों के बारे में समझाते हुए हिदायत दी कि त्योहारों में किसी भी प्रकार की उदण्डता क्षम्य नहीं होगी सिंह के साथ एसआई रणविर सिंह एसआई असीम अहमद , एसआई अनिल गहलोत , विरेन्दर कुमार सोनकर विपिन यादव कांस्टेबल रविस गुप्ता कांस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल आयूष कुमार यादव महिला कास्टेवल उपासना गुप्ता ज्योती पाल क्रिर्ती श्रीकान्त जायसवाल नियाज अहमद राजू यादव गोबरधन प्रधान के साथ नगर और ग्राम के गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित रहे

2 views0 comments

Comments


bottom of page