तिहारे शतक से डेब्यू करने वाले बिहार के बल्लेबाज का दूसरे मैच में जलवा
- Kumar Nandan Pathak
- 24 फ़र॰ 2022
- 1 मिनट पठन

घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2021-22) से भारतीय क्रिकेट को एक नया सितारा मिल गया है. बिहार के बल्लेबाज साकिबुल गनी (Shakibul Gani) ने अपने डेब्यू मैच में ही तिहरा शतक जड़ सनसनी मचा दी थी. अब यह बल्लेबाज अपने करियर के दूसरे मैच में भी शतक के करीब है. सिक्किम के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे मुकाबले में शकिबुल गनी 18 चौकों की मदद से 98 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया. खासबात यह है कि 72 रन उन्होंने केवल चौकों की मदद से प्राप्त किए. प्लेट ग्रुप के इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म तक बिहार ने 90 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं. बता दें कि इससे पहले साकिबुल गनी ने बिहार के पिछले रणजी मैच से इस टूर्नामेंट में डेब्यू किया था. उस दौरान उनके बल्ले से 405 गेंदों पर 341 रन निकले
Comments