मुनीर अहमद अंसारी
तादाद देखकर नही अल्लाह की जात पर भरोसा करके वोट करें और फैसला अल्लाह पर छोड़ दें *शेर अफगन
बाजिदपुर(अयोध्या)।रुदौली विधानसभा क्षेत्र के सीवन वाजिदपुर में दादा कुतुब अली शाह रहमतुल्लाह मैदान में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रत्याशी शेर अफगान ने कहा की रुदौली विधानसभा क्षेत्र के अमन पसंद और गैरतमंद लोगों ऐसे लोगों को पहचानो यह वही लोग हैं जो आपके वोटों का सौदा कर लेते हैं और आप लोगों को खबर तक नही होती है।जिन्हें आपकी कोई समस्या और परेशानियों से कोई मतलब नही है।इन्हें सिर्फ अपना फाइदा हो बस यह अपने फाइदे के लिए आपको भी बेच देगें और आपको खबर तक नही होगी।शेर अफगन ने कहा कि वोट आपकी ताक़त है और वोट आपकी अमानत है आप अपना वोट अमानत दार को दें।उन्होंने कहा कि अगर आपके वोट से कोई जीतता है और वह जीतने के बाद एक राई के दाना के बराबर भी किसी पर ज़ुल्म ज़्यादती करता है या किसी को नाजायज सताता है तो उसके गुनहगार आप लोग भी होंगे जहां कल क़यामत के दिन आपसे नमाज़ रोज़ा और तमाम चीजों के बारे में सवाल होगा तो वहीं वोट के बारे में भी आपसे सवाल होगा की आपने क्यों ऐसे शख्स का इंतिखाब किया जो लोगों पर ज़ुल्म करता था और सताता था जबकि ज़ुल्म की एक बड़ी मिसाल मुजफ्फरनगर , गुजरात, माॅबलिंचिंग और पुलिस गोलियों से नाजायज मौत होना अब फैसला आपके सामने है इस्से बड़ा ज़ुल्म और क्या हो सकता है।शेर अफगन ने कहा की अब फैसला आपको लोगों को करना है कि वोट देकर ज़ालिम का इंतेखाब करना है या जो ज़ुल्म को मिटाने की बात करता उसका इंतेखाब करना है।उन्होंने कहा कि मेरा आप लोगों से खास पैगाम है बाकी वोट आपका है आप जिसे चाहें दे सकते हैं जबकि सही इंतेखाब करने का आपके पास अब एक मुताबादिल है अब आपको सोचना है कि आपको किया करना है आपलोग तादाद को सामने न रखकर अल्लाह की जात पर उम्मीद रखकर अपने वोट का सही तरीके से इस्तेमाल करें और सियासत में हिस्सेदार बने किराएदार नही बाकी का फैसला अल्लाह पर छोड़ दें।जन सभा के बाद पार्टी प्रत्याशी शेर अफगन ने दादा कुतुब अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर हाजिरी देकर पार्टी की जीत और मुल्क में अमन और सलामती कायम रहने की दुआ की।उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष शहनवाज शमीम सिद्दीकी,जिला सचिव महताब आलम ,जिला सचिव कफील अहमद, एजाज अहमद,बशारत अली , मोहम्मद सफीर, तौहीद अहमद, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद रफीक,अब्दुल रहमान,गुलफाम अहमद, मोहम्मद कामरान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे
תגובות