इटावा में जिला युवा व्यापार मंडल की 34 सदस्यीय टीम का गठन
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा अध्यक्ष ने की घोषणा
(सुघर सिंह सैफई)
इटावा । उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार शनिवार को तहसील दिवस सहित तमाम प्रशासनिक कार्य शुरू किए गए हैं उसी प्रकार से व्यापारियों को भी बाजार खोलने की अनुमति दी जाए।
उक्त उदगार उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने जिला युवा व्यापार मंडल की 34 सदस्यीय टीम गठन के अवसर पर एच एन पब्लिक स्कूल इटावा मे कही।
युवा जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल व जिला अध्यक्ष संतोष चौहान की संस्तुति पर इटावा जिला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा इकाई की 34 सदस्य टीम की घोषणा की गई है।
34 सदस्य टीम में जिला अध्यक्ष लतीफ खान मंसूरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेश सैंगर, उपाध्यक्ष रजत पोरवाल, अजय गुप्ता, विनोद कुमार जैन, अरविंद यादव, शाहरुख खान, जिब्राइल खान, वैभव पोरवाल, केशवदास, गौरव तोमर, सुरेंद्र कुमार यादव, गोपाल गुप्ता, महामंत्री अजय यादव उर्फ रिंकू, अभिषेक यादव, अमित अग्रवाल, अम्मार मंसूरी, कोषाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री सुधांशु कुमार सक्सेना, ललित महेश्वरी, पवन यादव, विवेक गुप्ता, अंकुर चौधरी, देवेंद्र कुमार दुबे, रवि वर्मा, जिला सचिव रामू यादव, जीशान मंसूरी, अंशू सिंह वर्मा, विकास गुप्ता, मोहम्मद जफर खान मंसूरी, विजय कुमार वर्मा, विवेक कुमार पोरवाल, रविंद्र प्रजापति, दीपू सोनी, अनुग्रह पोरवाल है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वी के वर्मा जिला महामंत्री सुनीत चैहान जिला मीडिया प्रभारी ओम रतन कश्यप आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments