संवाददाता जतन सिंह
बाराबंकी।योगी सरकार मे अधिकारी कर्मचारियो का रौब सातंवे आसमान पर है।जरा सी बात मे आग बबुला होकर जब जहां चाहे किसी को बेइज्जत कर दंडात्मक कार्यवाई करा सकते है।
कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को देखने को मिला।जब एक युवक पकौड़ा चाय का ठेला लगाकर तहसील रामसनेहीघाट के परिसर के पास बेच रहा था।तभी तहसील मे तैनात नायब नजीर रामलखन पहुंचे और ठेले पर चाय पीने के बाद युवक से कहां आप चाय अच्छी नही बना पाते तत्काल ठेला लेकर भाग जाओ। युवक ने साहब से चाय के रूपये मांगे तो साहब आग बबूला हो गये और बात इतनी बढ़ गयी कि दोनो के बीच जंग शुरू हो गयी।किसी तरह युवक साहब के चंगुल से छूटा और ठेला छोड़कर भाग निकला।गुस्सा से लाल पीले साहब ठेले पर मौजूद एका एक सामान फेंक कर अपना गुस्सा शांत किया।कई मिनट चले इस ड्रामे मे साहब का रौद्र रूप देखकर सभी सन्न रह गये।फिर क्या था आनन फानन मे पहुंची पुलिस ने युवक को तो नही पकड़ सकी लेकिन उसके भाई को थाने लेकर पहुंची।बता दे कि दो दिन पूर्व कोतवाली पुलिस का कारनाम लोगो के जहेन से हटा नही है जब कोतवाली पुलिस से एक ढाबा संचालक द्वारा चाय का रूपया मांगने पर पुलिस वहां से सिलेंडर उठा ले गयी थी।जिसके बाद काफी किरकरी हो रही है।अब नया मामले को लेकर लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है
Comentarios