सीतापुर: जिले में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने तीन ग्राम प्रधान व तीन पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. निर्माण के बाद शौचालयों की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने यह कार्रवाई की है.
डीएम विशाल भारद्वाज ने एसबीएम और एलओबी के अंतर्गत निर्माण कराए गए शौचालयों की जांच कराई थी. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्वाहडीह की प्रधान गौरी व सचिव कुलदीप, विकासखंड सकरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेवान की प्रधान कनकलता व सचिव प्रदीप कुमार और विकासखंड ऐलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट के तत्कालीन प्रधान लजीमा व तत्कालीन सचिव हंशराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश संबंधित विकासखंड के सहायक पंचायत विकास अधिकारी के दिए गए हैं।
Comments