top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

तीन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर FIR दर्ज करने के आदेश*


सीतापुर: जिले में शौचालय निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने तीन ग्राम प्रधान व तीन पंचायत सचिव पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. निर्माण के बाद शौचालयों की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने यह कार्रवाई की है.


डीएम विशाल भारद्वाज ने एसबीएम और एलओबी के अंतर्गत निर्माण कराए गए शौचालयों की जांच कराई थी. प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्वाहडीह की प्रधान गौरी व सचिव कुलदीप, विकासखंड सकरन क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेवान की प्रधान कनकलता व सचिव प्रदीप कुमार और विकासखंड ऐलिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत अर्थलियाग्रंट के तत्कालीन प्रधान लजीमा व तत्कालीन सचिव हंशराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिए हैं।


जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि तीन ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के निर्देश संबंधित विकासखंड के सहायक पंचायत विकास अधिकारी के दिए गए हैं।

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page