केपीपीएन संवाददाता विनती
ढखेरवा खीरी, जनपद लखीमपुर खीरी जिले के ढखेरवा विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत दुलही ग्राम पंचायत के गांव लखहा से गुजरने वाली 1,000 वोल्टेज बिजली की लाइन जमीन से लगभग 4 से 5 फीट ऊंचाई पर झूल रहे तार इससे पहले भी एक साल पूर्व में घटना घटित हो चुकी है जिससे किसी भी बड़ा हादसा होने का कर रहा विद्युत विभाग इंतजार पूर्व में एक ट्रेक्टर आधा जल गया था ग्रामीणों ने तारों को ऊंचा कराने के लिए काफ़ी बार कर चुके हैं विद्युत विभाग ढखेरवा से अपील लेकिन ढखेरवा विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी कर रहे किसी बड़े हादसे का इंतजार 25/03/2022 को एक फिर से हादसा हुआ जिसमें एक ट्रेक्टर व शरद पुत्र शिवपुजन निवासी लखहा हादसे में काफी झुलस गया जिसे नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया
Comments