केपीपीएन संवाददाता मुस्ताक आलम
वाराणसी: जिलाधिकारी पोर्टिको पर मासूम बच्चे के साथ एक गरीब महिला धरने पर बैठ गई महिला का आरोप है कि उसका मकान जैतपुरा थाना क्षेत्र के नाग कुआं नई बस्ती में है जो कुछ दबंगों द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है महिला ने कहा कि कुछ दबंगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर पति बच्चों समेत हमें मारा पीटा और इस बात की जब हमने सूचना जैतपुरा थाने पर दीया लेकिन थाने से हमारी कोई मदद नहीं की गई महिला ने आरोप लगाया कि हमारे और हमारे परिवार को जान का खतरा है
Comments