डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण बूथ का किया निरीक्षण
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने रविवार को अपराह्न बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण चार बूथ जलालपुर प्राथमिक विद्यालय भारतीय इंटर कॉलेज प्राथमिक विद्यालय बीकापुर और शेरपुर पारा प्राथमिक विद्यालय का रविवार अपराहन बाद निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मृतकों को सूची से तत्काल हटाए और महिलाओं का नाम सूची में अधिक से अधिक बढ़ाएं ,वहां पर मौजूद कर्मचारियों से जिलाधिकारी ने पूछा कि इस कैम्प की जानकारी के बारे में कहां बताया गया है। इस पर कर्मचारियों ने चुप्पी साध ली, कोरोना काल में उचित दूरी बनाकर बैठने और मास्क जरूर लगाने के निर्देश दिए। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में लगाये गये बूथों पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने निरीक्षण किया और जहां भी कमी दिखायी दी, उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से बूथो लगाकर मतदाताओं के नाम, पता इत्यादि में संशोधन कराने का अभियान चल रहा है मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी केडी शर्मा भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे उप जिला अधिकारी ने बताया कि चार बूथों के निरीक्षण में विशेष कमियां नहीं मिली है जिला अधिकारी द्वारा मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम बढ़ाने और मृतकों का नाम शीघ्र मतदाता सूची से हटाने का निर्देश दिया गया है .
Comments