top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

डीएम का आदेश के बाद भी पूरा नहीं हुआ नल जल योजना का कार्य




मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल पूरा होने से पहले ही दम तोड़ रहा है । सरकार के द्वारा कड़े आदेश दिए जाने के बाद जिलाधिकारी ने अधूरी पड़ी नल जल योजना की जांच करने का आदेश दिया है। जिसके पश्चात मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के होश उड़े हैं तथा आनन-फानन में योजना को पूरा करने के लिए लीपापोती किया जा रहा है। चकन्हा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 9 में नल जल योजना की राशि निकालने के बाद भी अभी तक उसे पूरा नहीं किया जा सका है। मुखिया द्वारा पूर्व में चेक काटकर राशि का भुगतान वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में कर दिया गया है और वार्ड क्रियान्वयन समिति भी राशि की निकासी कर लिया है परंतु अभी तक योजना पूरा नहीं हो सका है। गांव के लोग पानी के इंतजार में है पर उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा जा रहा है। वार्ड सदस्य धनवा देवी ने बताया कि योजना का कार्य शुरू किया गया है जिसे पूरा किया जाएगा । वही बलवाड़ी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 एवं 13 में भी हर घर नल की जल योजना के कार्य अब तक पूरा नहीं किया जा सका है तथा अभी तक स्ट्रक्चर भी पूर्ण रूप से खड़ा नहीं हो पाया है। पितांबरपुर गांव वार्ड नंबर 7 में योजना की राशि लेकर संवेदक फरार हो गया है। संवेदक के द्वारा कार्य मे मनमानी की जा रही है जबकि वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा भी उदासीनता बरती जा रही है। जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार योजना का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया जा रहा है परंतु वार्ड वार्ड किरण समिति के द्वारा उनके आदेश को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है। सरकार के द्वारा अब वैसे जनप्रतिनिधि जो नल जल योजना का कार्य राशि निकासी के बाद भी पूरा नहीं कर पाए हैं उन पर कार्रवाई करते हुए चुनाव लड़ने से वंचित करने की तैयारी है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नल जल योजना के अधूरे कार्यों को पूरा नहीं करने वाले वार्ड क्रियान्वयन समिति तथा मुखिया के ऊपर करवाई किया जाएगा।

2 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Bình luận


bottom of page