top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस




लखीमपुर खीरी 02 दिसंबर 2020 बुधवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील मोहम्मदी के सभागार में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक विजय ढुल मौजूद रहे। इस दौरान विधायक मोहम्मदी लोकेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।


जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होनें फरियादियों की फरियाद एक-एक कर सुनी और उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होनें कहा कि शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय।


पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने जन शिकायतों की सुनवाई मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 34 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये,जिसमें 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 20, पुलिस 04, विकास 03,नगर पालिका 02 एवं अन्य 05 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिन्हें पृष्ठाकिंत कर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण हेतु उपलब्ध करा दिया गया।


संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अरविंद सिंह, प्रभारी सीएमओ डॉ० आरपी दीक्षित, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत, डीडी कृषि डॉ० योगेश प्रताप सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ओपी अंजोर, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, डीपीआरओ मनोज यादव, एसडीएम मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, सीओ मोहम्मदी अभय प्रताप मल्ल, तहसीलदार विकासधर दुबे सहित, बीडीओ मोहम्मदी महेंद्र प्रताप, बीडीओ पसगवां अमित सिंह सहित अन्य ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजद

0 views0 comments

Recent Posts

See All

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव समारोह में विधि विभाग का नुक्कड़ नाटक अव्वल

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...

अरे साहब क्लिनिकों का राजिस्टेशन है कहां, मौत के सौदागर है यहां

कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...

कुसुमखोर में झोलाछाप डॉक्टर व अवैध लैब संचालकों से ग्रामीण परेशान

सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...

Comments


bottom of page