केपीपीएन संवाददाता
समाज के लोगों ने की जय भाटी के कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा
बागपत:पूरनपुर नवादा गांव में प्रधान एवं प्रमुख समाजसेवी जय भाटी ने गरीब लोगों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें कंबलों का वितरण किया।
इस मौके पर जय भाटी ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। यह ऐसे कार्य हैं, जिनके द्वारा प्रभु के द्वार तक पहुंचा जा सकता है। समाज के सभी संपन्न परिवारों को इस तरह के पुनीत कार्यों में आगे आना चाहिए। उन्होंने दो सौ गरीब लोगों को कंबलो का वितरण किया। उनके इस कार्य की समाज के लोगों ने भूरी- भूरी प्रशंसा की और अन्य लोगों से भी जय भाटी के कार्यों से प्रेरणा लेने की बात कही। जय भाटी ने कहा कि वे आगे भी समाज के लोगों की इसी तरह सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर मदनपाल भाटी, श्याम लाल जाटव, नत्थू प्रजापत, इमामुद्दीन आदि थे।
Comments