केपीपीएन ब्यूरो माशूक अली
लखीमपुर-खीरी।जनपद की तहसील धौरहरा क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। पहली घटना धौरहरा ढखेरवा रोड पर तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना थाना ईसानगर क्षेत्र में घटित हुई जहां बाइक सवार युवकों को पीछे से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनकी जिला अस्पताल हालत गंभीर बनी हुई है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम निवासी फूलमती (42) पत्नी विशम्भर अपने पुत्र संदीप के साथ मोटरसाइकिल से निघासन कस्बे को दवा लेने गई थी। वापस आते समय धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के ढखेरवा धौरहरा मार्ग पर लालजीपुरवा गांव के पास पीछे से आ रहे तेज गति ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से गिरी फूलमती ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पर पहुंची धौरहरा पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना ईसानगर में घटित हुई जहां तेजपाल 15 पुत्र अशर्फी व अरुण कुमार 14 निवासी रमपुरवा बाइक से अपने घर जा रहे थे कि पीछे से तेजगति में आ रहे बाइक सवार श्रीपाल पुत्र सल्लू निवासी नरगड़ा ने टक्कर मारकर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनको पुलिस स्थानीय पुलिस ने पीएचसी ईसानगर में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
コメント