top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारा ठोकर गोरखपुर रेफर


केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 28 ज़ीरो माइल रामपुर पंद्रह मिल निकट रोड पर बाइक सवार होकर जा रहे दम्पत्ति को अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने मारी ठोकर जिससे बाइक सवार रोड़ पर गिर पड़े प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक महिला के पैरों के ऊपर से हो कर गुजरा। ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश नहीं करता तो महिला के दोनों पैर सही सलामत बच जाते हैं बाइक सवार दम्पति रामकोला से अपने निवास स्थान सोनबरसा बाजार स्थित रामूडीहां जनपद गोरखपुर जा रहे थे कि आचानक जीरो माइल पंद्रह मिल गोरखपुर कुशीनगर बार्डर पर रामपुर पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े , अनियंत्रित अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया।बाइक सवार दम्पति रोड़ पर तड़प रहे थे कि राष्ट्रीय राज मार्ग से गुजर रहा आपातकालीन स्वास्थ्य सचल दल की 102 वाहन जिसमें बैठा स्वास्थ्य कर्मी बलराम सिंह की नजर रोड पर तड़प रहे जख्मी दम्पति पर पड़ी उन्होंने तत्काल वाहन में लादकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली पहुचाया जब कि स्वास्थ्य कर्मी को किसी ने घटना के बारे में सूचना नही दी थी।अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से रीता देवी पत्नी विजय शंकर 40वर्ष बुरी तरह घायल हो गयी जब कि उसकी 5 वर्षीय बच्ची श्रेया छिटक कर दूर जा गिरी जिससे उसको भी गम्भीर चोटे आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली के डॉक्टरों ने महिला तथा बच्चे को गंभीर हालत में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया

28 views0 comments

Comments


bottom of page