केपीपीएन
संवाददाता सीतापुर
सैय्यद मोहम्मद अलीम
तालगांव(सीतापुर)- तालगांव कोतवाली क्षेत्र में 100 नम्बर टू व्हीलर पर तैनात सिपाही आकाश कुमार व होमगार्ड संतोष जायसवाल अवैध वसूली करने में इतने मशगूल हो गए है कि बालू लोड व लकड़ी लोड ट्रैक्टर चालको में डर का माहौल बन गया है।
सूत्रों के अनुसार यदि ट्रैक्टर चालक व अन्य ग्रामीण पैसे देने से मना करते है तो वर्दी का रौब दिखा कर चालको पर दबाव बनाता है और गाड़ी व उक्त व्यक्ति थाने में बन्द करवाने की बात करता है।
ट्रैकटर चालको ने नाम न छापने की बात पर बताया कि चालको में यहाँ तक भय उत्पन्न हो गया है कि अब लहरपुर मार्ग से तालगांव व तालगांव मार्ग से लहरपुर रोड पर वाहन चलाने से चालक डर रहे है।
जहाँ एक तरफ सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करते हैं और शासन का और प्रशासन का प्रभुत्व स्थापित करने की बात करते हैं तो उसी की आड़ में तालगांव क्षेत्र में सिपाही आकाश कुमार वर्दी धारक भ्रष्टाचार की सीमाओं को पार करते हुए नजर आ रहे हैं और पुलिस प्रशासन से लोगों का भरोसा उठता जा रहा
Comments