संवाददाता नवीन शर्मा
बुलंदशहर
आज उद्योग व्यापार मंडल नरेंद्र अग्रवाल द्वारा शहर में गड्ढे भरने के लिए जीएसपी डाली गई थी उसके बाद धूल उड़ने लगी नगर पालिका ने पहली बार काली सड़क पर रेत डालकर दिखा दिया कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार पूर्ण व्याप्त है जिसका विरोध मामन रोड के लोगो ने किया लोगों में रोष व्याप्त है क्योंकि वहां पर कालेश्वर मंदिर और भूतेश्वर मंदिर आदि पर भंडारा चल रहा है जिससे कावर्ती बहुत परेशान हैं कुछ का कावर्तियों का कहना है कि हम हरिद्वार से जल लेकर आए हैं लेकिन बुलंदशहर में सबसे ज्यादा गड्ढे धूल कंकड़ आदि भरे हुए हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काली सड़क पी सी से भरी जानी चाहिए थी लेकिन वह नहीं भरी
जिला महासचिव विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार काली सड़क पर रेत पढ़ते हुए देखा है जो कि भ्रष्टाचार को दर्शाता है नगर पालिका आंखें मूंदे हुए बैठी है और जनता का ख्याल नहीं है
जिसमें अमित सिंघल रूद्र प्रकाश पंकज गर्ग राजकुमार गुप्ता छोटे गर्ग लवली रविंद्र शर्मा कमल कुमार कालीचरण कौशल शर्मा सुरेंद्र कुमार सतवीर सिंह आदि रहे
Comentarios