टाटी बाबा पर लगा इण्डिया मार्का हैण्ड पम्प काफी दिनों बंद पड़ा, जिम्मेदार खामोश
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
टाट धारी (टाटी बाबा) प्राचीन प्रसिद्ध देव स्थान है जहां पर सप्ताह में दो दिवस शनिवार,मंगलवार बाबा के स्थान पर भोर से ही भक्तो का ताता लगा रहता है वही दूसरी ओर हनुमानगढ़ी के पुजारी शिव दयाल दास ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार ग्राम प्रधान को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी हुई हैं वहीं पर मौसम के बदलते ही श्रद्धालुओं को पीने योग्य जल की व्यवस्था नहीं है वही बाबा के स्थान पर लगा इंडिया मार्का हैण्ड पम्प काफी दिनों से बंद है जिससे दर्शन करने आए हुए भक्तो को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा हैं बजार के लोगो में प्रेम कुमार, मथुरा चाट कॉर्नर व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार ने बताया कि नाली न होने की वजह से मार्केट के स्वामी द्वारा इंडिया मार्का हैण्ड पम्प का कीला निकलकर नल को बंद करवा दिया गया है फोन से मामले की जानकारी रुदौली एसडीएम स्वप्निल यादव को दे दी गई है
Comments