बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के बलिया व मऊ जनपद की सीमा पर अखोप पट्टी के पास रविवार को शाम करीब 3 बजे एक ट्रक की चपेट में सवारी भरा टैम्पो पलट जाने से कंचन देवी (42) की जहाँ मौत हो गयी वही 5 अन्य चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी चोटिलो का उपचार सीएचसी सीयर में करवाया। चिकित्सक डाक्टर कुशाग्र सिंह ने जांचोपरांत कंचन देवी को जहाँ मृत घोषित कर दिया वही ग्राम बौलडीह निवासी भरत चौहान (22) व राहुल चौहान (14) का प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए भेज दिया। मृतका कंचन देवी पत्नी जब. सुरेन्द्र प्रसाद ग्राम अवाया अपने मायका बरौली से अपने घर के लिए टैम्पो पर सवार होकर बिल्थरारोड जा रही थी कि पीछे से ट्रक नं. पीबी 12 टी 1859 ने ओवरटेक करने में टैम्पो को अपने चपेट में इस तरह लिया कि उसके तीनो चक्के पलटकर ऊपर हो गए थे। तीन अन्य अज्ञात चोटिलो का पता ठिकाना नही चल पाया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही में जुट गई है। मृतका कंचन देवी के पति सुरेन्द्र प्रसाद की 2 वर्ष पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन बच्चे रणजीत (20), कुमारी अन्नू (14) व आकाश (12) का अब कोई सहारा नही रह गया।
top of page
Search
Recent Posts
See Allख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षोत्सव का हुआ आयोजन दीक्षोत्सव-2024 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन...
470
कुसुमखोर में अवैध क्लिनिक व पैथालॉजी लैब के बायोमेडिकल वेस्टेज दे रहे बीमारियों को दावत मानकों के विपरित संचालित होकर कर रहे जानता की...
50
सावधान यह है धरती के फर्जी भगवान, स्वास्थ्य महकमा बन बैठा अंजान केपीपीएन अल्लाह रक्खा। कन्नौज, उत्तर प्रदेश में इस समय बीमारियों ने मानो...
30
bottom of page
Comments