रिपोर्ट, धर्मेन्द्र सिंह
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बनाये गये कृर्षि विधेयक के विरोध में सौंख व मगोर्रा क्षेत्र में टैक्टर रैली निकाली गई और किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.वही किसान विरोधी काले कानून को वापन लेने की मांग की गई.बुधवार को कस्बा सौंख और मगोर्रा क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गए कृषि कानून के विरोध में टैक्टर रैली निकाली.रैली में करीब 150 टैक्टरों में किसानों ने मोदी के खिलाफ नारेबाजी की.रैली जाजनपट्टी चैराहा, मगोर्रा, फौंडर, लोरिहापट्टी, सौंख, पैठा, गोवर्धन,अडींग पहुंची.वही देवी सिंह कुंतल व दीपक चौधरी कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार केवल उद्योगपतियों के इशारों पर कार्य कर रही है.किसान पचास दिन से अधिक दिल्ली बोर्डर पर खुले आसमान के नीचे बैठे है क्या सरकार को शर्म नही आती है.इन कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिए.किसान अब ईट का जवाब पत्थर से देंगे.इस रैली में सैकड़ों गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया.इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक,कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी, वीरपाल सिंह,देवी सिंह कुन्तल संतोष राणा सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
वाइट, दीपक चौधरी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
Comments