केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कुशीनगर।जेडीयू का मानना है कि वैचारिक व व्यवहारिक स्तर पर उसकी उत्तर प्रदेश में स्वीकार्यता हो। बिहार व यूपी में सांस्कृतिक एकरूपता है। बुद्ध के मार्ग का हम अनुसरण करते हैं और हम सत्ता में आये तो यूपी का अपना मॉडल होगा।
उक्त बातें जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री व एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने नगर स्थित लोटस होटल परिसर में पत्रकरो से वार्ता करते हुए कही। कहा कि हमारी पार्टी सामाजिक न्याय, समता, धर्मनिरपेक्षता के मूल्यों पर चलती है। जेडीयू ने बिहार में दलितों व पिछड़ों को मौका दिया और आज राजनैतिक भागीदारी उन्हें मिली है और बड़ी संख्या में ग्राम, ब्लाक, जिले स्तर पर जन प्रतिनिधि है। बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में उच्चतर विकास हुआ है। जो अच्छे काम हो उसका स्थान हो। यूपी का अपना और देश का बेहतर मॉडल हो। बिहार में भाजपा से गठबंधन के सवाल पर कहा कि उससे इनकार नहीं कर सकते। आज सभी पार्टी की अपनी बाध्यता है। विचारों से समझौता नहीं। मतभिन्नता के बाद भी जातिगत जनगणना की आवश्यकता पूरे देश में है। यह योजना वर्ष 1931 की है। वर्ष 2018 में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने इस जनगणना की बात कही थी लेकिन पता नहीं क्यों इसमें सुस्ती दिख रही है। हमारी सरकार बिहार में है और हम जाती जनगणना कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 403 में 28 सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमारी लड़ाई विचारधारा की है और हमें विश्वास है कि सभी सीटें जीतेंगे। कुशीनगर विधानसभा प्रत्याशी श्री नारायण सिंह कुशवाहा को वोट देकर जिताने की अपील की। इस दौरान विधानसभा चुनाव प्रभारी हिमांशु पटेल, प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, नन्द किशोर कुशवाहा, जमालुद्दीन आलम, विजय कुमार कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा, पुन्नू कुशवाहा, शुभेन्द्र प्रताप सिंह, प्रमोद कुशवाहा, रामनरेश कुशवाहा, पीएन यादव, रमेश सिंह कुशवाहा, अभय कुशवाहा, अजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
Comments