केपीपीएन अश्वनी यादव
अम्बेडकर नगर फर्जी आबकारी इंस्पेक्टर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। मामला जनपद अम्बेडकर नगर के जलालपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी इंस्पेक्टर बनकर जलालपुर थाना क्षेत्र के एक कंपनी की दुकान पर पहुंचकर जांच करने की बात कर रहा था संदेह होने पर संबंधित दुकानदार ने क्षेत्रीय आबकारी इंस्पेक्टर जलालपुर को सूचित करते हुए अवगत कराया। जिसे मालीपुर पुलिस ने पहुंचकर अपने गिरफ्त में ले लिया लेकिन बाद में संबंधित क्षेत्र जलालपुर का होने के कारण उसे जलालपुर थाने में ले जाया गया। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि वह फर्जी इंस्पेक्टर बनकर दुकान पर अवैध वसूली करने पहुंचा था अब देखना यह होगा कि जिले के उच्च अधिकारी उसके खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या फिर मामले में लीपापोती कर दी जाएगी।
वही जब मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रेमचंद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित मामला जलालपुर का होने के कारण उसे जलालपुर थाने ले जाया जा रहा है।
Comentarios