संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता
केपीपीएन नियूज
जिलाधिकारी ने पोषण पखवाड़ा का किया शुभारम्भ
05 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व 03 बच्चों का कराया अन्न प्रासन्न
पोषण माला पहनाकर पोषण युक्त खाद्य सामग्री का सेवन करने के लिए किया प्रेरित
चित्र संख्या 01 से 10 तथा फोटो कैपशन।
बहराइच 22 मार्च। पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण के विषय में जागरूकता एवं जन सहभागिता बढ़ाते हुए बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु व्यवहार परिवर्तन करते हुए पोषण अभियान को जन अन्दोलन बनाये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलित कर व हाट बैलून का गुच्छा आकाश में छोड़कर 04 अपै्रल 2022 तक संचालित होने वाले पोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारम्भ किया। शुभारम्भ के उपरान्त जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने गर्भवती महिलाओं मोनिका, सरिता मिश्रा, नन्दनी वर्मा, निशा व मनीषा श्रीवास्तव की गोदभराई तथा आदित्य यादव, अनिकेत यादव व इंतिशार को अन्न प्रासन्न कराया। इसके अलावा 15 बच्चों का वजन व लम्बाई की नाप भी अपने समक्ष कराया। सभी बच्चे स्वस्थ व समान श्रेणी में पाये गये। स्वस्थ पाये गये बच्चों को पोषण किट व खिलौना प्रदान कर बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने आस-पास पाये जाने वाले पोषण युक्त साग, सब्जियो की पोषण माला पहनाकर गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित किया कि इसका सेवन करें इसमें विभिन्न प्रकार के पोषण तत्व पाये जाते है। उन्होंने कहा कि जनपद पोषण युक्त वनस्पति, साग, सब्जियां, खाद्य सामग्री के उत्पादन में अग्रणी है।
पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 वर्ष तक के बच्चों के वृद्धि निगरानी के लिए वजन, लम्बाई, ऊचाई की माप, लैगिंग संवेदनशीलता एवं जल प्रबन्धन, जल संरक्षण में महिलाओं की भूमिका, वर्षा जल संचयन में समुदाय की सहभागिता, वर्षा जल संचयी संरचना का निर्माण, एनिमिया प्रबन्धन एवं रोकथाम, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं किशोरी बालिकाओं में एनिमिया की रोकथाम एवं उपाय, स्कूली बच्चों में एनिमिया की रोकथाम एवं प्रबन्धन में आयुष की महत्ता, महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारम्परिक भोजन को बढ़ावा, क्षेत्रीय एवं पारम्परिक आहार को बढ़ावा, व्यंजन प्रतियोगिता व आहार विविधता हेतु बाजरा को बढ़ावा देने इत्यादि गतिविधियां संचालित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान से सम्बन्धित सुन्दर रंगोली तथा पोषण से सम्बन्धित फल, सब्जियां, खाद्य सामग्री के स्टाल भी लगाये थे।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी/सीडीपीओ नगर विमल कुमार सिंह, सीडीपीओ पयागपुर अनिल कुमार, तेजवापुर अनुज कुमार, चित्तौरा शिवशरण सैनी, मुख्य सेविका नगर अंजू सिंह, किरन सिंह, लज्जावती, चित्तौरा पल्लवी प्रधान सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Comments