top of page
Writer's pictureKumar Nandan Pathak

जिलाधकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया


नवीन मंडी परिसर में बनाए गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए जिलाधकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया


संवाददाता नवीन शर्मा

बुलन्दशहर

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने दोनों अपर जिलाधिकारियों के साथ नवीन मंडी परिसर में बनाये गये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हेतु लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम में लगे कैमरों के क्रियाशील होने का भी जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों के बैठने हेतु बनाये गए स्थल पर उपस्थित प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों से भी आवश्यक जानकारी हासिल की गई। दिनांक 10 मार्च 2022 को होने वाली मतगणना के लिए विधान सभावार पृथक-पृथक रूप से बनाये जा रहे मतगणना पंडाल/हॉल में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रत्येक पण्डाल में 14 टेबल पर ईवीएम मशीनों की मतगणना की जायेगी। इसके साथ ही पोस्टल बैलेट एवं ईटीपीवीएस बैलेट की मतगणना हेतु भी पृथक से टेबल लगायी जा रही हैं। प्रत्येक पंडाल में आरओ, एआरओ एवं मा0 प्रेक्षकों के बैठने हेतु भी पृथक-पृथक से की जा रही है। मतगणना एजेन्टों के पंडाल में बैठने एवं आने हेतु पृथक-पृथक विधान सभा पंडालवार बैरिकेटिंग कर रास्ते तैयार किये जा रहे हैं। प्रत्येक पंडाल में मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी हेतु एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम मशीनों को लाने-ले जाने के मार्ग पर भी वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम से सुरक्षित रूप में मतगणना हॉल में संबंधित टेबल तक लाने-ले जाने हेतु भी बैरिकेटिंग कर सुरक्षा के साथ व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही हैं। निर्देशित किया गया कि संबंधित प्रत्याशियों के एजेन्टों के बैठने की व्यवस्था इस प्रकार से की जायें कि वह टेबलों पर होने वाली मतगणना को सुगमता के साथ देख सकें। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ईवीएम मशीनों को लाने ले जाने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायें। मतगणना के दिवस आने वाले प्रत्याशियों/मतगणना एजेन्टों तथा मतगणना कार्मिकों के लिए पृथक-पृथक पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक एन्ट्री पाइन्ट पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी जायें। इस अवसर पर सीओ एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

2 views0 comments

Comments


bottom of page