top of page

जितने भी सर्वे किए गए होंगे उसमे पहले स्थान पर रुश्दी जी का ही नाम रहा


मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

जाहिर सी बात है पार्टी की तरफ से जितने भी सर्वे किए गए होंगे उसमे पहले स्थान पर रुश्दी जी का ही नाम रहा होगा ये में दावे के साथ कह रहा हूं

सर्वे को देखते हुए ही रुश्दी जी के नाम पर मुहर लगी और उन्हें टिकट दिया गाय

टिकट देने के एक दो दिन बाद क्या हुआ कौन सी खिचड़ी पकी पता नहीं 7 तारीख़ रात 11 बजे के बाद पता चलता है कि रुश्दी जी का टिकट काट दिया गया है

ये जो कुछ भी हुआ ये कोई इत्तेफ़ाक से नहीं हुआ बल्कि सबकुछ प्लान के मुताबिक किया गया है

ये सब खेल पहले भी हो सकता था लेकिन इस खेल को नामांकन के लास्ट डे तक इस लिए लाया गया ताकि रुश्दी जी लाख कोशिश कर लें उनको कोई रास्ता नज़र ना आए वो मज़बूर होकर थक कर हार कर चुप चाप बैठ जाएं और पार्टी में ही रहकर पार्टी का समर्थन करें

और हमेशा के लिए रुदौली विधान सभा से लीडरशिप खत्म करने का प्लान कामयाब हो जाए

लेकिन ऐसा नहीं हुआ 🐘 ने सारे प्लान को रौंद दिया

Comments


bottom of page