नगर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था चरमराई।
मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या। समाजसेवी माजिद अली ने बताया की नगर पालिका रुदौली क्षेत्र जाम के झाम से कराह रहा है। सार्वजनिक सड़कों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान न शुरू होने से नगर की सड़कों पर प्राय: जाम का नजारा देखा जा सकता है। जाम से निजात पाने के लिए पूर्व में बड़े वाहनों पर नो इंट्री लागू की गई थी। किंतु वर्तमान में नो एंट्री समाप्त हो चुकी है। श्री माजिद अली ने बताया के दिन में हर समय बड़े वाहन इधर उधर घूमा करते हैं। जिससे घंटों जाम लगा रहता है। वहीं कोतवाली क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस न होने से नगर क्षेत्र में यातायात की व्यवस्था चरमरा गई है। समाजसेवी माजिद अली का कहना है की नगर के व्यस्ततम मोहल्लों में नवाबबाजार , पूरे खान, स्टेशन रोड, कटरा, कोठी, टेढ़ी बाज़ार में सड़कों पर बहुतायत में अतिक्रमण होने से हर समय जाम लगा रहता है। इस जाम में पुलिस व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के व वाहन प्राय: फसे रहते हैं। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की आंख नहीं खुल रही है। व्यापारियों ने नाली के ऊपर चबूतरे तथा सड़क के किनारे किनारे अपने व्यापारिक सामान सजाएं रहते हैं। किसी राहगीर द्वारा विरोध करने पर अतिक्रमणकारी उन से लड़ने झगड़ने लगते हैं। स्थानीय पुलिस जब तब कुछ अतिक्रमणकारियों को चालान भी करती रहती है। इसके बावजूद नगर के मनबढ़ व्यापारी सार्वजनिक मार्ग पर पुन: अवैध कब्जा कर लेते हैं । जिससे यहां का आवागमन सदैव बाधित रहता है। रुदौली के जागरुक नागरिकों ने जिलाधिकारी से नगर क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस लगाने, बड़े वाहनों को प्रातः 8:00 बजे से सायंकाल 7:00 बजे तक पूर्व की भांति तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान सख्ती के साथ लागू करने की मांग की है
Comentarios